ब्रेकिंग:

न्यूयॉर्क में मृत मिली सऊदी सिस्टर्स की मौत का खुल गया राज

दुबई/न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क में एक नदी के किनारे टेप से बंधी पाई गई सऊदी अरब की दो बहनों की मौत का राज खुल गया है। शहर के चिकित्सा विशेषज्ञ ने बताया कि दोनों बहनों ने आत्महत्या की थी। जानकारी के अनुसार सऊदी सिस्टर्स रोताना फारिआ (22) और उसकी बहन ताला (16) अक्तूबर में हडसन नदी के किनारे मृत पाई गई थीं। उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। दोनों ने एक साथ अपने आप को टेप से एड़ियों और कमर से बांधा हुआ था। मुख्य चिकित्सा विशेषज्ञ बारबरा सैम्पसन ने उनके द्वारा आत्मह्या करने की पुष्टि की है। युवतियों ने हडसन नदी में कूदने से पहले अपने आप को टेप से बांध लिया था।

उनकी मौत के बाद एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की थी कि दोनों बहनों ने अमेरिका में शरण के लिए आवेदन दिया था।वाशिंगटन में सऊदी अरब के दूतावास की प्रवक्ता फातिमा बाशेन ने कहा कि ये खबरें सही नहीं हैं कि हमने सऊदी अरब की बहनों ताला और रोताना फारिआ से संबंधित किसी भी व्यक्ति को शरण मांगने की वजह से अमेरिका छोड़ने के लिए कहा। ये दोनों बहने वर्जीनिया में अपने परिवार के घर से कई बार भाग चुकी थीं। वह साल 2017 से एक शरणार्थी गृह में रह रही थीं लेकिन उन्होंने अगस्त में वर्जीनिया छोड़ दिया और न्यूयॉर्क चली गई थीं। अमेरिकी मीडिया ने पुलिस को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि दोनों बहनों ने संकेत दिया था कि सऊदी अरब लौटने के बजाय वे खुद को नुकसान पहुंचाएंगी।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com