अशाेक यादव, लखनऊ। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि हाल ही में संसद से पारित कृषि क्षेत्र से जुड़े तीनों विधेयक किसानों के हितों के लिए हैं जो कृषकों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे।
तोमर ने कहा कि कृषि उत्पादों से संबंधित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) एक प्रशासकीय निर्णय था जो जारी था, है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस इन विधेयकों का विरोध करके देश के किसानों को गुमराह कर रही है।
कांग्रेस अगर इन विधेयकों का विरोध कर रही है, तो उसे पहले अपने घोषणा पत्र से मुकरने की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि इस पार्टी ने 2019 के अपने घोषणा पत्र में कहा था की एमएसपी निर्णय को बदलेंगे, किसानों के उत्पाद खरीद-फरोख्त पर कोई कर नहीं होगा और अंतर्राज्यीय व्यापार को बढ़ावा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यही बातें इन विधेयकों में हैं। तोमर ने कहा कि इस विधेयक में एमएसपी क्यों नहीं है, ये बात ऐसे लोग कह रहे हैं जो देश में 50 साल सत्ता में रहे। एमएसपी के लिए कानून बनाना आवश्यक था, तो इन लोगों ने 50 साल में इसको लेकर कानून क्यों नहीं बनाया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियों की उच्चाधिकार समिति की बैठक में कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि आवश्यक वस्तु अधिनियम अपने उद्देश्य को प्राप्त कर चुका है, उसे अब तत्काल समाप्त कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार समेत स्वामीनाथन समिति और राष्ट्रीय किसान आयोग सभी कृषि क्षेत्र में सुधार लाना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि नए कृषि विधेयकों से व्यापारियों और किसानों के बीच की दूरी कम होगी और किसानों के उपज की खरीद के लिए व्यापारी खुद उनके घर तक आएंगे। किसान को अपनी फसल की उपज बेचने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी और किसान को अधिकतम तीन दिनों की समय सीमा में उपज का उचित मूल्य मिलेगा।
तोमर ने कहा कि नए विधेयक किसानों को आजादी देंगे और उनके पैसे भी बचाएंगे। उन्होंने कहा कि छोटे किसान मंडी में अपनी उपज लाने में विफल रहते हैं, इस डर से कि लाने-ले जाने के खर्च से लाभ मिलने की संभावना कम हो जाएगी। अब उन्हें अपने घरों, खेतों और गोदाम से अपनी उपज बेचने की आजादी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि पहले किसान कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी ) द्वारा निर्धारित दर पर अपनी फसल बेचने के लिए बाध्य थे और अब वे अपनी उपज कहीं भी बेच सकेंगे। एपीएमसी को खत्म करने की हालांकि कोई मंशा नहीं है।
विपक्ष के किसी भी सदस्य ने विधेयक के किसी प्रावधान का विरोध नहीं किया, जो विधेयक में नहीं है, जो विधेयक में नहीं हो सकता, जिनका विधेयक से संबंध नहीं हो सकता, उसी पर उनका भाषण केंद्रित रहा।
इससे ये सिद्ध होता है कि विधेयक के जो प्रावधान हैं वो किसान हितैषी हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट से किसानों को निर्धारित दाम पाने की गारंटी मिलेगी। किसान बिना किसी पेनाल्टी के किसी भी समय करार से बहार निकल सकता है।
किसान अब अपनी फसल कहीं भी, किसी को भी और किसी भी कीमत पर बेच सकते हैं और बड़ी कंपनियों के साथ जुड़कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह नये कृषि बिल के माध्यम से फसल के करार की बात करते हैं।