मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर काफी समय से फिल्मकार अली अब्बास जफर की आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि शाहिद कपूर और अली अब्बास जफर की यह फिल्म फ्रेंच फिल्म ‘न्यूट ब्लैंच’ की हिंदी रीमेक होगी। अली अब्बास ने ‘न्यूट ब्लैंच’ की हिंदी रीमेक के राइट्स हासिल कर लिए हैं। यह फिल्म एक पुलिस वाले के इर्दगिर्द घूमती है।
कहा जा रहा है कि शाहिद कपूर इस फिल्म में एक ऐसे पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगे, जिसकी बेटी का गैंगस्टर या ड्रग माफिया द्वारा अपहरण कर लिया जाता है। इसके बाद वह अपनी बेटी की जान बचाने की कोशिश में करेंगे। फिल्म को ओटीटी के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। फिल्म में शाहिद के साथ भूमि पेडनेकर नजर आ सकती हैं।