ब्रेकिंग:

न्यूजीलैंड में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए हुआ कुरान ख्वानी का आयोजन

लखनऊ। शुक्रवार को न्यूजीलेन्ड की दो मस्जिदो मे एक आतंकी द्वारा मारे गए 50 नमाजियो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभाओ का दौर जारी है इसी क्रम पुराने लखनऊ के घंटां बेग गढ़ैया फाजिल नगर मे मदरसा इस्लामिया सिद्दीकी कदीमी मे सुन्नी मजलिस अमल शाख की तरफ से कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया । आतंकी हमले मे मारे गए लोगो की रूह को सुकून पहुॅचाने के लिए किए गए पवित्र कुरान के पाठ के कार्यक्रम मे एक दर्जन से ज्यादा मदरसे के छात्रो ने पवित्र कुरान का पाठ किया।

इस अवसर पर मौलाना अब्दुल हई कासमी मौलाना मुबीन उल हक मजार शायर फहीम लाला पुरी कारी दाऊद कारी शमसुद्दीन के अलावा सुन्नी मजलिस अमल शाखा के महासचिव अबुबकर कुरैशी ने भी शिरकत की। आतंकी हमले मे मारे गए लोगो को सबाब पहुॅचाने के लिए मदरसे मे हुए पवित्र कुरान के पाठ के उपरान्त पूरी दुनिया मे अमन शान्ती और आतंकवाद के खातमे के लिए दुआ भी मांगी गई। इस अवसर पर बोलते हुए अबु बकर कुरैशी ने कहा कि आतंक और आतंकवादी का कोई मजहब नही होता है उन्होने कहा कि पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एक जुट होकर लड़ाई छेड़ देनी चाहिए क्यूकि अगर अब भी आतंकवाद जैसे खतरनाक मुददे पर दुनिया चुप रही तो आतंकवाद रूपी ये बीमारी बढ़ती चली जाएगी और पुरानी गम्भीर बीमारी हमेशा जान लेवा साबित होती है इससे पहले कि आतंकवादियो की जड़े मजबूत हो हम सबको मिल कर आतंकवाद की जड़े उखाड़ देना चाहिए।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com