ब्रेकिंग:

न्यूजीलैंड ने सोशल नेटर्विकंग साइट फेसबुक को दिया ‘नैतिक रूप से दिवालिया’ करार

केनबरा: न्यूजीलैंड के आधिकारिक निजता निगरानीकर्ता ने सोशल नेटर्विकंग साइट फेसबुक को नैतिक रूप से दिवालिया’’ करार दिया और सुझाव दिया कि उनके देश को पड़ोसी ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर ऐसे कानून बनाने चाहिए जिससे क्राइस्टचर्च मस्जिद में गोलीबारी जैसी हिंसा की स्ट्रीमिंग को लेकर उसके एक्जीक्यूटिव्स को जेल भेजा जा सके। निजता आयुक्त जॉन एडवड्र्स ने सोमवार को यह टिप्पणी ट्विटर पर की। इससे पहले हाल ही में इबादत के लिए जुटे 50 लोगों की एक बंदूकधारी द्वारा की गई हत्या की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए इस प्लेटफॉर्मके इस्तेमाल को लेकर फेसबुक की प्रतिक्रिया को लेकर भी आलोचना हो रही है।

फेसबुक ने एक बयान में कहा कि वह नीतियों की मजबूती, तकनीक में सुधार के लिए ‘‘बेहद प्रतिबद्ध’’ है और फेसबुक को सुरक्षित रखने के लिए विशेषज्ञों के साथ काम कर रहा है’’। एडवर्ड ने रेडियो न्यूजीलैंड को बताया कि सरकार को साथ आने और ज्यादतियों की लाइव स्ट्रीमिंग रोकने के लिए इस प्लेटफार्म को समाधान तलाशने के लिए बाध्य’’ करना चाहिए। वहीं एएफपी की खबर के मुताबिक वेलिंगटन में एडवर्ड ने कहा कि मार्क जुकरबर्ग अपनी प्रणाली को लेकर गंभीर’’ नहीं है। एक बंदूकधारी ने 15 मार्च को न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों में की गई गोलीबारी की फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग की और प्लेटफॉर्म के यह कहने के बावजूद कि उसने ‘तत्परता’’ से फुटेज हटा दी, इसका व्यापक प्रसार हुआ।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com