मुंबई: राष्ट्रीय चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है, तो न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया गया है. पिछले दिनों टी20 टीम से बाहर होने के बाद मीडिया में बड़ा मुद्दा बन गए महेंद्र सिंह धोनी की टी-20 टीम में वापसी हुई है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीन वनडे और इसके बाद न्यूजीलैंड की धरती पर विश्व कप के लिहाज से महत्वूपर्ण पांच वनडे मैचों के लिए घोषित टीम युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है.
आप जानते ही हैं कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह को टी-20 से ड्रॉप करना कितना ज्यादा चर्चाओं में रहा था. कहीं चर्चा थी कि आराम दिया गया है, तो कहीं लिखा गया कि ड्रॉप किया गया है. बहरहाल, टी-20 में अब धोनी की वापसी हो गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड दौरे के लिए काफी हद तक इकलौते विकेटकीपर के रूप में धोनी का चयन यह बताने के लिए काफी है कि टीम इंडिया की प्लानिंग में धोनी कितने ज्यादा अहम हैं.
T20 टीम (न्यूजीलैंड दौरे के लिए): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद
वनडे टीम (ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड दौरे के लिए): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायुडु, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम तीन वनडे मैच खेलेगी, तो न्यूजीलैंड में टीम इंडिया पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे व टी-20 टीम का हुआ ऐलान, किसी नए चेहरे को नहीं मिल सकी टीम में जगह
Loading...