ब्रेकिंग:

न्यूजीलैंड के पास नहीं है 11 फिट खिलाड़ी, क्रिकेट बोर्ड ने निकाला इस समस्या का समाधान

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले कीवी टीम के पास खिलाड़ियों की कमी हो गई । उसके पास श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच में उतरने के लिए 11 खिलाड़ी नहीं थे, जिसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस समस्या का समाधान निकाला है। न्यूजीलैंड की टीम दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है। दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का एलान किया था। जिसमें से चार खिलाड़ी दो मैचों के दौरान चेटिल हो गए। 14 में से चार खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से न्यूजीलैंड की टीम के पास प्लेइंग 11 भी पूरी करने के लिए खिलाड़ी नहीं थे। ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक खिलाड़ी को कवर के तौर पर भेजा है। न्यूजीलैंड ने आखिरी टी-20 मैच के लिए हामिश रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया गया है। जो चोटिल मार्टिन गप्टिल की जगह खेलेंगे। साल 2015 के बाद से हामिश रदरफोर्ड ने कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हामिश रदरफोर्ड ने अब तक महज सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ पाल्लेकल के ही मैदान पर आखिरी टी-20 मैच खेला था। हामिश रदरफोर्ड ने सात मैचों की छह पारियों में 151 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं। ऑलराउंडर लौकी फर्ग्युसन और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के अलावा मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रॉस टेलर और टॉम ब्रूस भी बुरी तरह से चोटिल हैं। जिनके खेलने पर अभी संशय बरकरार है। गुप्टिल के अलावा दूसरे टी-20 मुकाबले में टॉम ब्रूस के घुटने में चोट लग गई थी। उनका तीसरा टी-20 में खेलना फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा। ब्रूस ने दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक से टीम को मिली 4 विकेट की जीत में अहम रोल निभाया था।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com