इटली के क्लब जुवेंटस के स्टार फुटबॉलर बीते दिन सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविक का टेनिस मैच अपनी गर्लफ्रैंड जॉर्जिना रोड्रिगेज और बेटे रोनाल्डो जूनियर के साथ पहुंचे। मैच दौरान एक ऐसा भी वाक्या हुआ जिस कारण रोनाल्डो शर्मिंदा हो गए। दरअसल रोनाल्डो एटीपी टूर फाइनल्स के उक्त मुकाबले के लिए अपने फैमिली के साथ बैठे वहां जेकोविक का मारा शॉट पहुंच गया। बॉल रोनाल्डो की ओर आ रही थी। इसलिए उन्होंने हवा में ही इसे लपकने का प्रयास किया।
हालांकि रोनाल्डो का यह प्रयास सफल नहीं हो पाया और गेंद फिसलकर भीड़ में जा गिरी। लोग हंसने लगे तो रोनाल्डो ने भी हंसी-हंसी में दोबारा गेंद उठाई और वापस कर दी। सोशल मीडिया पर उक्त घटनाक्रम की एक वीडियो काफी चर्चित है। बता दें कि पुर्तगाल के कप्तान कुछ दिन पहले रियाल मैड्रिड छोड़कर इटली के क्लब शामिल हो गए थे। फिलहाल वह और उनकी परिवार इतालवी संस्कृति और मिजाज के हिसाब से ढलने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान काले रंग की पोशाक और आभूषणों से सजी जॉर्जिना बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उधर, रोनाल्डो भी काले रंग की जैकेट और जींस में चुस्त दिख रहे थे। रोनाल्डो मौका मिलते ही परिवार के संग मौज-मस्ती का मौका नहीं छोड़ते। कुछ दिन पहले उन्होंने सेंट ट्रोपेज में छुट्टियां बिताई थी।