ब्रेकिंग:

नोटबंदी अत्यधिक नीतिपरक कदम था इससे विकास की गति बढ़ी : जेटली

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोटबंदी को उचित ठहराने के एक दिन बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शनिवार को कहा कि नोटबंदी अत्यधिक नीतिपरक कदम था। इससे विकास की गति बढ़ी है। नोटबंदी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जेटली ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह अत्यधिक नीतिपरक कदम था। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक कदम नहीं था।

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शनिवार को मध्यप्रदेश के भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र ‘‘दृष्टिपत्र’’ जारी किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के देवरी, बरघाट एवं मंडला में कल तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि नोटबंदी भारत का सबसे बड़ा घोटाला था। इसके एक दिन बाद जेटली ने इसे अत्यधिक नीतिपरक कदम बताया है अरूण जेटली ने शनिवार को मध्यप्रदेश के भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र ‘‘दृष्टिपत्र’’ जारी किया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के देवरी, बरघाट एवं मंडला में कल तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी को उचित ठहराते हुए शुक्रवार को मध्यप्रदेश के शहडोल में एक चुनावी सभा में कहा था कि इससे दबा हुआ रुपया बैंकिंग प्रणाली में वापस लाया गया और इसका उपयोग सरकार जनहित के कार्यों में कर रही है।

Loading...

Check Also

शार्प ने एयर प्यूरीफायर, सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर की नई सीरीज लॉन्च की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : शार्प कॉर्पोरेशन जापान की कंपनी शार्प बिजनेस सिस्टम्स …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com