नोएडा: नोएडा पुलिस ने के एम मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल संजीव कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है. 17 दिसंबर सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे के एम मेमोरियल स्कूल की दिवार गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई थी, जबकी तीन बुरी तरह से घायल हो गए थे. हादसे के बाद से ही स्कूल का पूरा स्टाफ और मालिक फरार थे. इस स्कूल की मान्यता एक साल पहले रद्द कर दी गई थी. उसके बावजूद ये स्कूल चल रहा था और प्रशासन पूरी तरह से बेखबर था. सलारपुर गांव में चल रहा ये स्कूल पांचवी तक था.
दो बच्चों की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था. पुलिस का कहना था कि कमरों से बाहर खुले में छोटे बच्चों की परीक्षा ली जा रही थी. बच्चों को दीवार के पास बिठाया गया था. दीवार पर सीमेंट की पट्टियां रखी गई थीं और दूसरी तरफ रेत भरा था. उसे जेसीबी के जरिए बराबर किया जा रहा था. इसी में या तो रेत के दबाव से या फिर जेसीबी की टक्कर लगने से दिवार ढह गई और परीक्षा दे रहे मासूम बच्चे उसके नीचे दब गए थे.
पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था और उनकी तलाश में जुटी थी. इस बीच पुलिस को पता लगा कि स्कूल का प्रिंसिपल संजीव कुमार झा सेक्टर 107 में महर्षि गेट के पास है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में अब बाकी आरोपियों की तलाश में है.
नोएडा में स्कूल की दिवार गिरने से 2 बच्चों की मौत ,प्रिंसिपल गिरफ्तार, बाकी आरोपियों की तलाश जारी
Loading...