लखनऊ/नोएडा : दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. भारी बारिश ने लोगों के जीवन को प्रभावित कर दिया है. देर रात से रुक रुक कर बारिश हो रही है, इसके चलते दिल्ली और एनसीआर में सड़के तालाब में तब्दील हो गई हैं. दिल्ली-एनसीआर में इमारतों के ढहने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार (27 जुलाई) को नोएडा के सेक्टर 121 स्थित गाड़ी चौकण्डी में तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई. जानकारी के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण ने इमारत को पहले ही सील कराया था, जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ है.
घटना नोएडा के सेक्टर 121 स्थित गढ़ी चौखंडी में शुक्रवार (27 जुलाई) की सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है. थाना फेज-3 अंतर्गत ये घटनास्थल आता है. बताया जा रहा है कि लगातार बारिश होने के चलते इमारत ढह गई. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. आपको बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतें ढह गई थीं, जिसमें नौ लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा के प्रोजेक्ट मैनेजर बीपी सिंह समेत कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. भारी बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर में लगातार ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार (26 जुलाई) को सुबह हुई मूसलाधार बारिश में गाजियाबाद के वसुंधरा में जमीन धंस गई, जिससे उस रास्ते पर भी लंबा जाम लगा गया. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जमीन धंसने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के देखते हुए प्रज्ञा कुंज और वार्तालोक के करीब 64 फ्लैटों के साथ मेवाड़ कॉलेज को भी खाली करा दिया था.