ब्रेकिंग:

नोएडा पहुंचे सीएम योगी, एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन और छह परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

नोएडा: मेट्रो की बहुप्रतीक्षित एक्वा लाइन का उद्घाटन अब से कुछ देर में हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके लिए नोएडा पहुंच चुके हैं। वह कुछ ही देर में नोएडा सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। वह केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के साथ उद्घाटन स्थल पर बने मंच पर पहुंच चुके हैं। दोनों संयुक्त रूप से एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो डिपो स्टेशन पर नोएडा की छह परियोजनाओं का लोकार्पण और तीन का शिलान्यास भी करेंगे। मेट्रो के उद्घाटन के बाद योगी सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन से 20 मिनट के मेट्रो का सफर तय करने के बाद ग्रेनो डिपो मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे।

यहां वह नोएडा की छह परियोजनाओं यमुना पर नया पुल, सेक्टर-33 शिल्पहाट, सेक्टर-108 ट्रैफिक पार्क, सेक्टर-94 कमांड कंट्रोल  सेंटर, शाहदरा ड्रेन पर पुलों का चौड़ीकरण और सेक्टर-62 के मातृ एवं बाल सदन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा योगी नोएडा में सेक्टर-14ए चिल्ला रेगुलेटर से एमपी-3 रोड पर महामाया फ्लाईओवर तक बनने वाले एलिवेटेड रोड, डीएससी रोड पर अगाहपुर से स्पेशल इकोनोमिक जोन (एसीईजेड) तक बनने वाले एलिवेटेड रोड और सेक्टर-51, 52, 71 एवं 72 चौराहे पर अंडरपास का शिलान्यास करेंगे। वह केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के साथ उद्घाटन स्थल पर बने मंच पर पहुंच चुके हैं। दोनों संयुक्त रूप से एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो डिपो स्टेशन पर नोएडा की छह परियोजनाओं का लोकार्पण और तीन का शिलान्यास भी करेंगे।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com