कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड उच्च न्यायालय को 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद एक और दो मई को शनिवार और रविवार होने के कारण अब हाईकोर्ट तीन मई को खुलेगी।
तीन मई से वादों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। इस संबंध में संयुक्त रजिस्ट्रार ने अधिसूचना जारी कर दी है।
मुख्य न्यायाधीश की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इस बीच अति आवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल को प्रार्थना पत्र देना होगा। जिसपर मुख्य न्यायाधीश निर्णय लेंगे। इस क्रम में ही संबंधित वाद की सुनवाई की जाएगी। बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आए दिन भारी मात्रा में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा एक लाख 51 हजार को पार कर गया है। जबकि राज्य के अस्पतालों में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 35 हजार आठ सौ के पार पहुंच गया है। चिंता की बात है कि प्रदेश में रिकवरी दर घटकर 72 फीसदी पहुंच गई है।