ब्रेकिंग:

नीतीश कुमार विधानसभा में तेजस्वी यादव द्वारा उठाए गए सवालों पर अपना आपा खोया , बोले : ‘सुनो बाबू, अभी राजनीति में लंबा करियर है.‘

पटना: बिहार विधानसभा में सोमवार को बहुत कुछ ऐसा देखने को मिला जो पहले कभी नहीं देखा गया था. पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा उठाए गए सवालों पर अपना आपा खोते दिखे. उन्होंने तेजस्वी से यह तक कह डाला कि ‘सुनो बाबू, अभी राजनीति में लंबा करियर है.‘दरअसल राज्य के गृह विभाग के बजट पर जब सरकार का जवाब चल रहा था तब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के औरंगाबाद के हालत पर कुछ कहा. तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ”कुछ सीखिए, यही सब बात बोला जाता है सदन में.”

नीतीश जब औरंगाबाद की स्थिति की जानकारी दे रहे थे तब तेजस्वी के टोका-टाकी करने पर बोले कि ”सुन लो बाबू ,अफवाहों को सदन में नहीं उभारा जाता है.” फिर तेजस्वी के टोकने पर नीतीश ने कहा कि ”इस तरह मुंह-मुंही बहस नहीं करते हैं.”

इस बीच उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के प्रॉम्प्ट करने पर नीतीश बोले ”कोई कर्फ़्यू नहीं, और कोई पुलिस फायरिंग नहीं हुआ है औरंगाबाद में.” इसके बाद जब तेजस्वी नीतीश के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे और उन्होंने उठकर बोलना शुरू किया तो नीतीश ने आखिर कहा कि ”अगर आप इसी तरह बयान देते रहे सदन में तो माना जाएगा कि आपकी आकांक्षा है दंगा भड़काने की.”

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com