ब्रेकिंग:

नीतीश कुमार पर तेजस्‍वी का तंज, भारतीय राजनीति में ‘चाचा-420’ से बड़ा कोई पलटीमार नेता नहीं मिलेगा

पटना: तेजस्‍वी यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- उनसे बड़ा कोई पलटीमार, आडंबरवादी नेता नहीं मिलेगा. बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि भारतीय राजनीति में ‘चाचा-420’ से बड़ा कोई पलटीमार, यू-टर्न स्पेशलिस्ट, कुर्सीवादी, अंतरात्मावादी, नैतिकतावादी और आडंबरवादी नेता नहीं मिलेगा. आरजेडी और जेडीयू ने मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा था और सत्‍ता में आए थें लेकिन कुछ समय बाद यह गठबंधन टूट गया था. उसके बाद से ही तेजस्‍वी यादव काफी हमलावर रहे हैं. चुनावी रैलियों में उनके भाषण के दौरान यह हमला और भी तीखे शब्‍दों में सुनने को मिलता है. सोशल साइट्स पर भी यह हमला इतना ही तीखा रहता है. आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने अपने ट्वीटर पेज पर लिखा है कि बचपन में Reel पर एक फ़िल्म ‘चाची-420’ देखी थी, जवानी में Real में ‘चाचा-420’ का पूरा सिनेमा देख लिया.

भारतीय राजनीति में चाचा-420 से बड़ा कोई पलटीमार, यू-टर्न स्पेशलिस्ट, कुर्सीवादी, अंतरात्मावादी, नैतिकतावादी और आडंबरवादी नेता नहीं मिलेगा. और दु:साहस देखिए, ऊपर से बातें बापू गांधी की! इससे पहले तेजस्‍वी यादव ने एक खबर को अपने पेज पर शेयर करते हुए लिखा था कि नीतीश जी की नाव में छेद हो चुका है. हार के डर से प्रत्‍याशी ने वापस किया है. दरअसल 3 अप्रैल को बिहार के सीतामढ़ी लोकसभा से जेडीयू उम्‍मीदवार ने नामांकन से पहले ही अपना टिकट वापस कर दिया जिसके बाद बीजेपी नेता सुनील कुमार पिंटू को वहां से टिकट दिया गया है.

टिकट लौटाने वाले उम्‍मीदवार डॉ. वरुण कुमार सिंह ने आरोप लगाया था कि क्षेत्र में न तो जेडीयू कार्यकर्ता और ना ही बीजेपी कार्यकता उनका सहयोग कर रहे हैं ऐसे में चुनाव लड़ना उनके लिए मुश्‍किल है.एक दूसरे ट्वीट में पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने लिखा कि 2014 लोकसभा में नीतीश जी के 3 उम्मीदवारों ने चुनाव बीच यहां तक कि नामांकन के बाद सिम्बल लौटा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. तब उन्हें 38 सीटों में से 2 सीटें मिली थी. अबकी बार 17 पर लड़ रहे है और एक ने उम्मीदवारी लौटा दी है. यह CM की पार्टी का हाल है. ज्ञात हो कि सीतामढ़ी में 6 मई को मतदान हैं. बिहार में नीतीश कुमार की जदयू, भाजपा और रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. भाजपा और जदयू 17-17 और लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इससे पहले पीएम मोदी ने 2 अप्रैल को बिहार के गया और जमुई में दो रैलियों को संबोधित किया था और सहयोगी दलों के लिए वोट मांगा था.

Loading...

Check Also

महाराष्ट्र में कांग्रेस से 1800 उम्मीदवारों ने विधानसभा टिकट के लिए ठोका दावा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : महाराष्ट्र में कांग्रेस इकाई को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com