नींबू का इस्तेमाल न सिर्फ स्वाद को बढ़ाने के लिए होता हैं बल्कि इसका इस्तेमाल नजर उतारने के लिए भी किया जाता है। ऐसे में आपको बताने जा रहे हैं नींबू के कुछ चमत्कारी टोटके के बारे में जिसे करने से कई समस्याओं का समाधान हो जाता है। नजर से सुरक्षा- मान्यता है कि अगर आप किसी के बुरी नजर से परेशान है तो आप उससे छुटकारा पाने के लिए अपने दरवाजे के आगे नींबू और मिर्च को लटका दें। नींबू के अंदर बुरी नजर को सोखने का ताकत होता है। नींबू का पेड़- जिस घर में नींबू का पेड़ होता है उसके आस-पास नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है।
अगर पेड़ नहीं है तो एक नींबू लेकर पूरे घर के आस-पास 7 बार घूमाएं फिर उस नींबू को किसी सुनसान जगह पर ले जाकर चार टुकड़े में काटकर फेंक दें। ध्यान रखें लौटते वक्त पीछे मुड़कर न देखें। सफलता हेतु- कई बार मेहनत के बाद भी फल नहीं मिलता है। ऐसे में आप नींबू लेकर हनुमान मंदिर पहुंचे फिर उसमें चार लौंग लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। अपने मन की बात भगवान के पास रखें। आते समय नींबू साथ लेकर आएं और किसी भी नए काम में जाते समय नींबू लेकर जरूर जाएं। नजर उतारे- अगर किसी बच्चे को नजर लग गई है तो एक नींबू को ले फिर उससे सात बार नजर उतार लें। अब उस नींबू के चार टुकड़े कर किसी सुनसान जगह पर फेंके जहां किसी की नजर न पड़ सके।