ब्रेकिंग:

निशानेबाज अनीश भानवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड कोस्ट में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता

गोल्ड कोस्ट : भारत के निशानेबाज अनीश भानवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया) में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में नौवें दिन पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। अनीश राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह गोल्ड महज 15 साल की उम्र में जीता है। अनीश का प्रदर्शन इतना लाजवाब था कि भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी खुद को इनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए।इस स्पर्धा में गोल्ड जीतने के साथ ही अनीश ने राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने भारत की झोली में 16वां स्वर्ण पदक डाला। अनीश ने फाइनल में कुल 30 अंक हासिल किए थे। उन्होंने रजत पदक जीतने वाले सर्गेई एवेगलेस्की को दो अंक से पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। सर्गेई ने कुल 28 अंक हासिल किए।

इस स्पर्धा का इंग्लैंड के साम गोविन को 17 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किए। फाइनल में भारत के एक अन्य खिलाड़ी नीरज कुमार को निराशा हाथ लगी। नीरज को पांचवां स्थान हासिल हुआ।

इससे पहले, अनीश ने क्वालिफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया तो वहीं नीरज ने दूसरा। अनीश ने पहले स्टेज में 98,98,90 के स्कोर के साथ 286 अंक लिए जबकि स्टेज -2 में उन्होंने 99, 99, 96 का स्कोर करते हुए 294 अंक लिए और कुल 580 का स्कोर किया। नीरज ने स्टेज-1 में 97, 100 और 94 का स्कोर किया। वहीं स्टेज-2 में 98, 98, 92 का स्कोर करते हुए 298 अंक लिए और कुल 579 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई।

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com