अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में उप निर्वाचन आयुक्त डॉ चन्द्र भूषण ने बुधवार को यहां प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में चुनाव संबंधी कार्यों की समीक्षा की। डॉ कुमार ने चुनाव सम्बंधी तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला को आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शी तरीके से कराने के लिए अभी से पूरी तैयारी कर ली जाय। उन्होंने प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रदेश के 18-19 आयुवर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाय। साथ ही प्रदेश के लिंग अनुपात को सुधारने के लिए महिला मतदाताओं को जागरूक कर इनकी भागीदारी बढ़ायी जाय।
उन्होंने जेंडर गैप का जिलेवार और बूथवार विश्लेषण करके प्रभावी रणनीति बनाकर कार्य करने पर बल दिया। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक कैम्पस एम्बेसडर और सोशल एक्टिविटी को बढ़ाने पर जोर दिया।
दिव्यांग मतदाताओं और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सुगम्य निर्वाचन की आयोग की ओर से सुनिश्चित की गयी व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू कराने पर बल दिया। इसके अलावा उन्होंने चुनाव में धन बल के प्रयोग को नियंत्रित करने के लिए व्यय निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी नोडल विभागों को जरूरी एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग प्लान पर कार्य करने के निर्देश दिए।