लखनऊ। बैतुल मुकद्दस और किब्ला अव्वल जैसी मुबारक जगहों पर अमेरीकी सरकार की साजिशों से इज्राईीलियों ने कब्जा कर रखा है। उन्होेने फिलिस्तीन के निवासियों पर जुल्म व सितम के पहाड़ तोड़ रखे हैं जिसका उदाहरण पूरी दुनिया में नही मिलती। वह निर्दोष फिलिस्तीनी मुसलमानों का कत्ल-ए-आम कर रहे हैं। इन विचारों को इमाम ईदगाह व काजी-ए-शहर लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने प्रकट किया। वह जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में अलविदा की नमाज से पहले नमाजियों की बहुत बड़ी भीड़ को सम्बोधित कर रहे थे। यह मस्जिद जिसका नवनीकरण अभी वर्तमान में ही हुआ है अपनी दिलकशी और खूबसूरती में अरब देशों की मस्जिदों जैसी है।मौलाना ने कहा कि जब तक फिलिस्तीनी मुसलमानों के साथ न्याय नही होगा उस वक्त तक दुनिया में सही अर्थो में न्याय नही होगा। मौलाना ने इराक, शाम, यमन म्यांमार, चीन, और दुनिया के अलग अलग हिस्सों में मुसलमानों पर हो रहे अन्याय पर चिंता प्रकट की। मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि खुदा पाक की यह बहुत बड़ी मेहरबानी है कि उसने हम सब को रमज़ान के रोज़े रखने और तरावीह़ पढ़ने की तौफीक़ दी। इस मुबारक महीने के जो कुछ दिन बाक़ी रह गये हैं वह बहुत ही फज़ीलत के हैं। इस लिए इन मुबारक दिनों में हम को अधिक से अधिक इबादत करके खुदा की रज़ा प्राप्त करना चाहिए ताकि सवाब के हकदार बन सके।
मौलाना ने किब्ला-ए-अव्वल और बैतुल मुकद्दस की वापसी और पूरी दुनिया के मुसलमानों की जान व माल, इज्जत व आबरू की सुरक्षा और उनकी प्रगति सुख समृद्धि की विशेष दुआयें कीं। मौलाना ने खुशहाल मुसलमानों पर ज़ोर दिया कि वह रमजान उल मुबारक जैसे पवित्र माह में नेकियों के मौसम में खूब सदका और खैरात करें। साहब-ए-निसाब हजरात अपने धन की जकात अदा करें। ईद की नमाज़ से पहले फित्रः अवश्य अदा करें। दारूल इफ्ता फरंगी महल ने इस साल 45 रूपये प्रति व्यक्ति फित्रा घोषित किया है। मौलाना ने तमाम मुसलमानों से यह भी अपील की कि 29 रमज़ानुल मुबारक (4 जून 2019) को ईद-उल-फितर का चाँद देखने का खास एहतिमाम करें। चाँद देख कर मरकज़ी चाॅद कमेटी फरंगी महल लखनऊ को शहदतें दें।