ब्रेकिंग:

निर्देशक बने अवधेश मिश्रा की फिल्‍म ‘जुगनू’ का फर्स्‍ट लुक आउट, एक बच्‍ची के साथ पहाड़ की वादियों में आए नजर

भोजपुरी सिनेमा के मोस्‍ट प्रोमिसिंग एक्‍टर अवधेश मिश्रा अब निर्देशक भी बन गये है। अवधेश मिश्रा निर्देशित फिल्‍म ‘जुगनू’ का फर्स्‍ट लुक आउट हो गया है। इस फिल्‍म का ट्रेलर भी जल्‍द ही आने वाला है।

फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी ने जारी किया है, जिसमें अवधेश मिश्रा एक बच्‍ची के साथ हरे पहाड़ की वादियों में नजर आ रहे हैं। फिल्‍म का यह लुक इस बात की ओर इशारा करता है कि यह आम रूटीन फिल्‍मों से अलग होगा।

अभिनेता अवधेश ने इस फिल्‍म के निर्देशन को लेकर कहा कि अभी तक मैंने जितने फिल्‍में की है, उसी आधार पर मैंने यह कहानी लिखी है, जो अब फिल्‍म का शक्‍ल ले चुकी है। यह उनके अनुभव के आधार है।

उन्‍होंने कहा कि यह कहानी एक संजीदा कलाकार मन से निकली है, जो बेहद सौम्‍य और दिल को छूने वाली है। यह फिल्‍म लीक से हटकर है। मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है और आगे भी करूंगा। जुगनू एक ऐसी फिल्‍म है, जो आज तक किसी ने भोजपुरी में सोचा ही नहीं होगा। फिल्‍म में इमोशन बहुत है।

गौरतलब है कि अवधेश मिश्रा की फिल्‍म ‘जुगनू’ को रत्‍नाकर कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। को-प्रोड्यूसर के वेंकट महेश हैं। स्‍टोरी, स्‍क्रीनप्‍ले, डायलॉग और डायरेक्‍शन अवधेश मिश्रा करेंगे।

फिल्‍म में अवधेश मिश्रा के साथ देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, विनोद मिश्रा, पप्‍पू यादव, सुबोध सेठ, बबलू खान, अनिता रावत, श्‍वेता वर्मा, अदिति रावत, इशिता पॉल, बबलू सेहरावत और मनोज टाइगर मुख्‍य भूमिका में होंगे।

Loading...

Check Also

सागर वाहि ने निभाई ‘छठी मैया की बिटिया’ में मयूर की भूमिका, बताया “वास्तविक जीवन में मैं बहुत अलग हूं”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : नए साल की नई ऊर्जा के साथ, सन नियो …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com