नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में आर्ड . ईवन योजना को गैर जरुरी करार दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राजधानी में प्रदूषण के बढ़ने की आशंका को ध्यान में रखकर चार नवंबर से 14 नवंबर तक आड.ईवन योजना को लागू करने का ऐलान किया है । मुख्यमंत्री के इस फैसले पर गडकरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आड.ईवन की अब दिल्ली में आवश्यकता नहीं है और यह गैर जरूरी है उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार के रिंग रोड बनाने के बाद से राजधानी के प्रदूषण में बहुत कमी आई है। श्री गडकरी ने कहा,“ मेरा मानना है कि आड.ईवन की जरुरत नहीं है । केंद्र के रिंग रोड का निर्माण करने के बाद राजधानी के प्रदूषण में काफी कमी हुई है और अगले दो वर्ष के दौरान हमारी योजनाओं से दिल्ली प्रदूषण मुक्त शहर हो जायेगा।’’ केंद्र सरकार ने हरियाणा और राजस्थान से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे प्रदेशों को आने.जाने वाले वाहनों के दिल्ली में प्रवेश नहीं करने को ध्यान में रखकर ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का निर्माण किया है । उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से ऐसे वाहन जिन्हें दूसरे राज्यों में जाना होता है उन्हें दिल्ली में प्रवेश की जरुरत नहीं पड़ती और इसकी वजह से राजधानी में प्रदूषण काफी कम हुआ है ।
नितिन गडकरी बोले- प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में ऑड-ईवन की जरूरत नहीं
Loading...