लखनऊ। निगोहा के शेरपुर लवल गाॅव मे रहने वाले एक 24 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर उसके शव को नग्न अवस्था मे एक पेड़ के नीचे फेक दिया गया। सोमवार की सुबह जब लोगो ने पेड़ के नीचे नग्न अवस्था मे शव पड़ा देखा तो पूरे गाॅव मे कोहराम मच गया। सूचना पाकर एसओ निगोहा जगदीश पांडेय पुलिस फोर्स मौके पर पहुॅचे और घटना स्थल पर मिले साक्ष्यो को अपने कब्जे मे लेने के बाद शव को पोस्टर्माअम के लिए भेज दिया। मृतक का बड़ा भाई सचिवालय कर्मी है। युवक की हत्या के पीछे प्रेम प्रसग बताया जा रहा है हालाकि इस सम्बन्ध मे पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नही है।
अभी तक पुलिस ने किसी को हिरासत मे भी नही लिया है। पुलिस पूरे मामले की जाॅच कर रही है। जानकारी के अनुसार निगोहा के शेरपुर लवल गाॅव मे अपनी पत्नी सरला तिवारी दो बेटे मनीश तिवारी और यतीष तिवारी के साथ रहने वाले शिव प्रसाद तिवारी पेशे से किसान है। उनका बड़ा बेटा मनीष तिवारी सचिवालय मे कर्मचारी है छोटा बेटा यतीश तिवारी अभी कोई काम नही करता था। सोमवार की सुबह उनके 24 वर्षीय पुत्र यतीश तिवारी का शव गाॅव मे पेड़ के नीचे नग्न अवस्था मे पड़ा मिला। यतीश की गर्दन पर धारदार हथियार से वार का गहरा निशन भी था। यतीश की हत्या की खबर पूरे गाॅव मे जगंल की आग की तरह से फैली तो पूरे गाॅव के लोग घटना स्थल के तरफ रवाना हो गए।
सूचना पाकर निगोहा पुलिस भी मौके पर पहुॅची और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियो ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया। एसओ निगोहा जगदीश पांडेय ने बताया कि फिलहाल ये पता नही चल सका है कि यतीश की हत्या किसने और क्यूं की उन्होने बताया कि परिजन जिस पर आरोप लगाएगे उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जाॅच की जाएगी अभी तक किसी ने किसी पर आरोप नही लगाया है और न ही हत्या का कारण स्पष्ट है। हालाकि पुलिस ने हत्या का कारण बताने से इन्कार कर दिया है लेकिन स्थानीय लोगो ने दबी जुबान से कहा है कि यतीश की हत्या के पीछे प्रेम प्रसग हो सकता है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ मोहनलाल गंज ने बताया कि मृतक के भाई मनीष तिवारी ने अज्ञात लोगो के खिलाफ तहरीर दी है उनकी तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफतीश की जाएगी। यतीश का शव नग्न अवस्था मे पाया गया और धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर उसकी निर्मम हत्या की गई शव की परिस्थितियो के अनुसार यतीष की हत्या गहरी दुशमनी का नतीजा हो सकती है वरना हत्या करने वाला हत्यारा हत्या कर शव को फेक सकता था हत्या करने वाले ने सिर्फ यतीष की हत्या ही नही कि बल्कि उसके कपड़े उतार कर उसके शव का भी अपमान किया है।