ब्रेकिंग:

निःसंतान महिला ने बच्चे की चाहत मे किया था अयान का अपहरण, 10 घंटे के अन्दर बाजार खाला पुलिस को मिली कामयाबी, बच्चा सकुशल बरामद महिला गिरफ्तार

लखनऊ। मंगलवार की दोपहर बाजार खाला थाने से महज सौ मीटर की दूरी से 6 साल के अयान को किडनैप करने वाली महिला को पुलिस ने महज 10 घंटो के भीतर ढूढ़ निकाला तो पता चला की महिला ने बच्चे को अपराध के इरादे से नही बल्कि ममता मे आकर किडनैप किया था अयान को किडनैप करने वाली महिला की 25 वर्ष पूर्व शादी हुई थी लेकिन उसे आज तक संतान प्राप्ती नही हुई सुनी गोद को भरने की चाहत मे उस महिला ने घर से शैम्पू खरीदने के लिए निकले अयान को बहला फुसला कर अपने साथ लिया और अपने घर चली गई । दिन दिहाड़े बच्चे के अपहरण की सूचना के बाद हड़कम्प मचा तो सोशल मीडिया पर बच्चे की फोटो और महिला की सीसीटीवी फुटेज वाईरल होने लगी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर की भनक निःसंतान महिला को लगी तो वो घबरा गई और अयान को लेकर घर से निकली ही थी कि पुहले से मुस्तैद पुलिस के मुखबिरो ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर उसकी असनी माॅ को सौप दिया ।

इन्स्पेक्टर बाजार खाला ने बताया कि खुरशैदबांग नाका के रहने वाले दिनेश गुप्ता शुभम सिनेमा हाल मे कर्मचारी है 25 वर्ष पूर्व नीलम गुप्ता के साथ उनका विवाह हुआ था लेकिन 25 साल के बाद उनके कोई औलाद नही हुई उनकी पत्नी नीलम ने औलाद प्राप्ती के लिए तमाम मन्नते माॅगी मंदिरो की खाक छानी लेकिन ईश्वर ने उसे संतान नही दी। संतान की चाहत मे ही दिनेश की पत्नी नीलम गुप्ता ने बुद्धवार की दोपहर अयान का किडनैप किया था हालाकि लिखा पढ़ी मे भले ही मुकदमा अपहरण का लिखा गया हो लेकिन जिस तरह ममता के साथ नीलम गुप्ता अयान को लेकर गई उसे किडनैपिंग कहना शायद उचित न हो लेकिन अपराध तो अपरध ही होता है इरादा चाहे जो भी हो नीलम के तरीके ने उसे तो नीलम बना दिया । आपको बता दे कि मंगलवार की दोपहर भदेवंा बाजार खाला के रहने वाले जब्बार के 6 वर्षीय पुत्र अयान को नीलम उस समय बहला फुसला कर अपने साथ लेे गई थी जब वो अपने घर से दस रूपए का नोट लेकर परचून की दुकान पर शैम्पू खरीदने के लिए गया था जहां नीलम ने उसका हथ पकड़ा और उसे बहला कर अपने घर ले गई। नीलम की तसवीरे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई जिसके आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस को कामयाबी मिली 10 घंटो के भीतर पुलिस ने सकुशल बच्चे को बरामद कर नीलम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।

नीलम ने बच्चे को दिलाए नए कपड़े गले से लगाया और बेटा कहा
अयान को बहला फुसला कर ले जानी वाली नीलम गुप्ता के साथ गए अयान की नीलम ने खूब खातिर की नीलम ने उसे गले लगाया और अपनी औलाद की तरह से दुलारा यही नही नीलम ने उसे गर्म पानी से नहलाया और नए कपड़े भी दिलाए 25 साल से औलाद के लिए तरस रही नीलम को अयान मे अपना बेटा नजर आ रहा था उसने अयान की खातिर मे कोई कमी नही छोड़ी हैरत की बात तो ये है कि नीलम का प्यार पाकर अयान भी मंद मद मुस्काता रहा और उसने न तो नीलम का विरोध किया और न ही वो रोया। लगभग आठ घंटो तक अयान की माॅ बनी नीलम ने जब अयान को उसकी असली माॅ फरीदा को सौंपा तो उसकी आंखों से आंसू टपक गए।

दुआओ से भर गया इंस्पेक्टर का कमरा
महज 10 घंटो के अन्दर अपहृत अयान को सकुशल बरामद करने वाली बाजार खाला पुलिस की क्षेत्रीय जनता तारीफे करती नही थक रही थी बच्चे की बरामदगी की सूचना के बाद इंस्पेक्टर का कमरा स्थानीय लोगो से भर गया इंस्पेक्टर के कमरे मे मौजूद हर कोई सीओ बाजार खाला अनिल कुमार यादव इंस्पेक्टर बाजार खाला सुजीत कुमार दूबे और उनकी टीम की तारीफे करता नही थक रहा था लोगो से खचाखच भरे कमरे मे मौजूद लोगो ने अयान को सकुशल बरामद करने वाले इंस्पेक्टर और उनकी टीम को दुआए दी । लोगो के स्नेह को देख कर इंस्पेक्टर बाजार खाला भी भावुक हुए उन्होने लोगो से कहा कि हमारा कमरा आज आप लोगो की दुआंओं से भर गया है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com