ब्रेकिंग:

नार्वे की प्रधानमंत्री सोलबर्ग निठौरा पहुंची, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया स्वागत

गाजियाबाद। नार्वे की प्रधानमंत्री अर्ना सोलबर्ग निठौरा गांव पहुंची। सरकार की ओर से क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उनकी अगुवाई की। विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं ग्राम प्रधान जोगिन्द्र सिंह, नेताजी चाहतराम, प्रधान करतार सिंह घिटोरा, प्रधान महेश मेवला, प्रधान नरेन्द्र सिंह, प्रधान मास्टर सुरेन्द्र सिंह आदि ने नार्वे प्रधानमंत्री को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जबकि निठौरा गांव की महिलाओं ने भारतीय परम्परा के अनुसार प्रधानमंत्री का टीका लगाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। प्रथम बार लोनी के निठौरा गांव में किसी देश की प्रधानमंत्री के आगमन पर ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था। इस मौके पर डीएम रितु माहेश्वरी, आईजी मेरठ, डीआईजी व एसएसपी उपेन्द्र अग्रवाल, सीडीओ रमेश रंजन, एसपी देहात अरविंद मोर्या, एसडीएम सत्येन्द्र कुमार सिंह, सीओ राजुमार पांडेय के अलावा कई एसपी, सीओ एवं खुफिया एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बच्चों का योगा व जिम्नास्टिक देख प्रधानमंत्री ने वेरी गुड बोला तथा बच्चोें के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से भोपुरा से लेकर निठौरा तक सड़क के दोनो ओर चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। प्रधानमंत्री के आगमन पर स्कूल को दुल्हन की तरह सजाया गया था। जबकि निठौरा गांव की महिलाओं ने भारतीय परम्परा के अनुसार प्रधानमंत्री का टीका लगाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। प्रथम बार लोनी के निठौरा गांव में किसी देश की प्रधानमंत्री के आगमन पर ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था। इस मौके पर डीएम रितु माहेश्वरी, आईजी मेरठ, डीआईजी व एसएसपी उपेन्द्र अग्रवाल, सीडीओ रमेश रंजन, एसपी देहात अरविंद मोर्या, एसडीएम सत्येन्द्र कुमार सिंह, सीओ राजुमार पांडेय के अलावा कई एसपी, सीओ एवं खुफिया एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे। बच्चों का योगा व जिम्नास्टिक देख प्रधानमंत्री ने वेरी गुड बोला तथा बच्चोें के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।

Loading...

Check Also

भाजपा युवाओं को नौकरी नहीं, महंगाई – बेरोजगारी – भ्रष्टाचार चरम पर: डिम्पल यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव ने कहा है …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com