बॉलीवुड इंडस्ट्री में यौन शोषण का सिलसिला काफी देर से चलता आ रहा है। इसमें कोई नई बात नहीं है। जहां कई बड़े सितारे मीटू के सपोर्ट में उतरे तो कई इस मामले से बचते हुए नजर आए। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर मीटू मूवमेंट के तहत यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने नाना को क्लीन चिट दे दी है। हाल ही में अब एक बार फिर तनु ने एक्टर पर गुस्सा निकालते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान तनुश्री ने कहा कि नाना का राज जल्द ही लोगों के सामने आएगा।
लोगों को पता चलेगा कि कैसे नाना ने हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर हुए मामले को लेकर साइड स्टेटमेंट कहलवाए। जिससे वो बेगुनाह साबित हो सकें। उनकी टीम ने मीडिया में भी उनकी इमेज को क्लीन रखा। ये सभी को दिख भी रहा है। मगर उन किसानों की मौत का क्या जो रोज सूखे और बढ़ते कर्ज से मर रहे हैं। उस पैसे का क्या जो उनके नाम फाउंडेशन ने किसानों के नाम पर लिए हैं मगर किसानों को अभी तक बांटें नहीं। एक्टर ने गरीब जैसे लाइफस्टाइल का दिखावा किया और किसानों के नाम पर घोटाला किया। बता दें कि तनुश्री ने पिछले साल सितंबर में रुडमज्वव कैंपेन के जरिए नाना पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस को कोई सबूत ना मिलने की वजह से केस की जांच को भी आगे बढ़ाने से मना कर दिया है।