उरई/जालौन। नाती के साथ बाजार कर घर लौट रही 50 वर्षीय महिला को चार युवकों ने ट्रैक्टर पर बैठा लिया और फिर महिला को ट्रैक्टर ट्राली में दबोचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला के विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की। जिससे महिला लहूलुहान हो गई। घर पर महिला ने परिजनों को जानकारी देकर तहरीर दी। कोतवाल जेपी पाल का कहना है कि मामला दर्ज कर चारों युवकों की तलाश की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपने नाती के साथ रविवार को माधौगढ़ बाजार आई थी। शाम को वह अपने गांव लौट रही थी। तभी गांव का ट्रैक्टर मिल गया। जिस पर वह नाती के साथ बैठ गई। महिला ने पुलिस को तहरीर दी कि एक गांव के पास ट्रैक्टर रोककर समरथ उर्फ दद्दू, सर्वेश, अशोक, धर्मेंद्र ने शराब पी और इसके बाद ट्रैक्टर ले जाकर सुनसान जगह पर रोक दिया और चारों युवकों ने ट्रैक्टर-ट्राली में ही उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया और अश्लील हरकतें कर दुष्कर्म की कोशिश की। जब विरोध किया तो युवकों ने उसे कई जगह काट लिया और उसके कपड़े फाड़ कर मारपीट करने लगे, जिससे वह लहूलुहान हो गई। नाती ने विरोध किया तो युवकों ने उसे भी पीटा। राहगीरों को आता देखकर युवक दोनों को ट्रैक्टर-ट्राली से उतारकर भाग गए। घर पहुंचकर महिला ने पति व परिजनों को जानकारी दी और परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर महिला को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया। कोतवाल का कहना है आरोपियों की तलाश की जा रही है।
नाती के साथ बाजार कर घर लौट रही महिला से दुष्कर्म का प्रयास
Loading...