ब्रेकिंग:

नाटकबाज है अखिलेश यादव: केशव प्रसाद मौर्य

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछड़े वर्ग को लेकर नाटक करते हैं। मौर्य शनिवार को जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के सिद्धौर में 34 करोड़ रूपये की 27 परियोजना का लोकार्पण करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा “ अखिलेश यादव जब सत्ता में होते हैं तो पिछड़ों को और गरीबों को भूल जाते हैं और केवल माफियाओं को संरक्षण देने का काम करते हैं और जब सत्ता से बाहर होते हैं तो पिछड़ों के लिए नाटक करते हैं। उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस को दलाल बताया और कहा कि जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तो बिना भेदभाव के हम काम कर रहे हैं और यह जनता देख चुकी है। अब उसे गुंडों और दलालों की सरकार नहीं है।

विकास करने वाली सरकार चाहिए और यह केवल भारतीय जनता पार्टी कर सकती है। विपक्ष कहता है कि अगर प्रदेश में हम भारतीय जनता पार्टी को रोक लेंगे तब हम 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी रोक लेंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में अखिलेश यादव ने 400 सीटें जीतने की बात कही थी पर जीते केवल 47, लेकिन इस बार इतनी भी सीट नहीं जीत पाएंगे। चाहे वह कितना ही पार्टियों से समझौता कर ले। यह सब एक हो जाए तब भी मोदी को हरा नहीं पाएंगे।

पहले हमारे देश पर आतंकवादी हमला होता था तो हम अमेरिका संयुक्त राष्ट्र संघ के पास जाते थे। मगर यह नरेंद्र मोदी की सरकार है हम किसी के पास नहीं जाते जिस तरीके से अमेरिका पर हमला करने वाले ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने पाकिस्तान में घुसकर मारा था। उसी तरीके से पुलगांव पर हमला किया था, तब हमारी फौजों ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर आतंक की फैक्ट्री को नष्ट कर दिया था। भारत विरोधी ताकते भी नरेंद्र मोदी से डरती है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com