लखनऊ। नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमीम खान ने आज लखनऊ कलेक्ट्रेट पहुंचकर 12.00 बजे अपना नामांकन दाखिल किया, शमीम खान के साथ प्रस्तावक के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राम बहादुर रिटायर्ड आई०ए०एस, राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता आलोक दुबे, प्रदेश महासचिव शकील अहमद (राजू) तथा मो० हसीन साथ में थे, नामांकन के बाद शमीम खान ने कहा कि नागरिक एकता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में दलित, दबे-कुचले, निरीह-असहाय गरीबों तथा अल्पसंख्यकों के ऊपर जब भी अत्याचार हुआ सबसे पहले उनकी लड़ाई लड़ी है, प्रदेश में लोगों के उत्पीड़न पर सबसे ज्यादा आंदोलन नागरिक एकता पार्टी ने किया है जो सबके सामने हैं सपा-बसपा ने तो लोगों को बहलाकर हमेशा वोट हासिल किया है अब ऐसा नहीं होगा मुझे पार्टी ने प्रत्याशी जरूर घोषित किया है लेकिन लखनऊ वासियों की इच्छा व प्रेरणा व पूर्ण सहयोग देने के आश्वासन पर आज चुनाव मैदान में उतर रहा हूं और नामांकन कर दिया है आगे जनता के बीच में जाना है, उन्हीं के बीच रहना, लखनऊ की जनता का सुख-दुख हमारा सुख-दुख होगा और लखनऊ के लोगों की समस्याओं को दूर करने व नागरिकों के मौलिक अधिकारों को दिलाने तथा लखनऊ की तस्वीर बदलने का काम करने का लक्ष्य लेकर चुनावी मैदान में हूँ।
नागरिक एकता पार्टी के प्रत्याशी शमीम खान ने नामांकन के बाद दिये धमाकेदार बयान
Loading...