ब्रेकिंग:

नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट: यहां से सबसे मजबूत दावेदार हैं CM के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कांग्रेस के लिए होगी बड़ी चुनौती

नई दिल्ली: नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस उम्मीदवार हैं. यहां अभी तक दो बार हुए विधानसभा चुनाव में देवेंद्र फडनवीस ने कब्जा जमाया है. हालांकि दूसरे पायदान पर हमेशा कांग्रेस ही रही है और इसलिए उन्हें डिगा पाना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती होगी. इस सीट की बात करें तो महाराष्ट्र के नागपुर दक्षिण पश्चिमी इलाका एक गांव है, जो नागपुर संसदीय क्षेत्र में आता है. साल 2009 विधानसभा चुनाव में देवेंद्र फडनवीस ने कांग्रेस के उम्मीदवार विकास पांडुरंग ठाकरे को हराया था. विकास पांडुरंग ठाकरे को यहां से 61483 वोट मिले थे, जबकि फडनवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से 89258 वोट पाकर विजयी हुए थे. वहीं साल 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान फडनवीस को 113918 वोट मिले, जवाब में दूसरे नंबर पर आने वाले कांग्रेस के उम्मीदवार प्रफुल्ल विनोद गुणाधे को 54976 वोटों से ही संतुष्ट होना पड़ा था. फिलहाल इस बार देखना होगा कि देवेंद्र फडनवीस यहां किस तरह प्रदर्शन कर पाते हैं. नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट की बात की जाए तो यहां कुल 341300 मतदाता हैं और यहां का सेक्स रेसियो 971 है. यानी 50.75 प्रतिशत पुरुष तो 49.25 प्रतिशत महिलाएं हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में 56 प्रतिशत मत पड़े थे. कुल 327 पोलिंग बूथों पर 192639 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. देवेंद्र फडनवीस ने यहां 58942 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 59.21 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले थे, जबकि कांग्रेस को 28.57 प्रतिशत वोट मिले थे.

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com