ब्रेकिंग:

नाइजीरिया: बाजार और मस्जिद में हुए आत्मघाती बम धमाकों में 60 से ज्यादा लोगों की मौत,बोको हराम पर शक

कानो: नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी हिस्से में आज एक मस्जिद और एक बाजार में हुए आत्मघाती बम धमाकों में 60 से अधिक लोग मारे गये। इन दो आत्मघाती हमलों में बोको हराम का हाथ जान पड़ता है। कल ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामी आतंकवादियों के विरुद्ध संघर्ष में अधिक सहयोग का वादा किया था।

ये धमाके एडमावा प्रांत की राजधानी योला से करीब 200 किलोमीटर दूर मुबी में दोपहर एक बजे के बाद हुए। बताया जाता है कि युवकों ने ये विस्फोट किये। नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के इमाम गार्की ने बताया है कि पुलिस और रेडक्रॉस के संयुक्त आकलन में पाया गया कि 26 लोग मारे गये हैं और 56 घायल हुए हैं। घायलों में से 11 की हालत नाजुक है।

लेकिन मुबी जनरल हॉस्पीटल के एक मेडिकल सूत्र के हवाले से खबर है कि अस्पताल में 37 शव लाये गये हैं जबकि राहत अभियान में लगे एक बचावकर्मी का कहना है कि उसने 42 शव और 68 घायलों को गिना है। एक स्थानीय निवासी मुहम्मद हामिदू ने कहा, ‘‘कब्रिस्तान छोड़ने से पहले मैंने 68 लोगों के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। वहां और शव परिवारों द्वारा लाये जा रहे हैं।’’

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com