नई दिल्ली। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस यानि सीडीएस जनरल बिपिन रावत अब नहीं रहे। बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में उनका निधन हो गया। रावत के साथ हेलिकॉप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। जिसमें से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के तुरंत बाद ही सभी घायलों को वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से धीरे-धीरे लोगों को मौत की खबर आना शुरू हो गई। अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
हादसे के चश्मदीदों का कहना है कि हादसे से पहले बहुत तेज आवाज सुनाई दी। हेलिकॉप्टर पहले पेड़ों पर गिरा। इसके बाद उसमें आग लग गई। एक और चश्मदीद का कहना है कि उसने जलते हुए लोगों को हेलिकॉप्टर से बाहर गिरते हुए देखा। हादसा तब हुआ जब जनरल रावत कुन्नूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस सुलूर लौट रहे थे। हेलिपैड से 10 मिनट के दूरी पर घने जंगलों के बीच हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह खराब मौसम बताई जा रही है।
हेलिकॉप्टर में सवार होने वालों के नाम
– जनरल बिपिन रावत
– मधुलिका रावत
– ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर
– लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह
– नायक गुरसेवक सिंह
– नायक जितेंद्र कुमार
– लांस नायक विवेक कुमार
– लांस नायक बी. साई तेजा
– हवलदार सतपाल
नोट: हादसे में मरने वाले अभी पांच लोग के नाम आना बाकी है।
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग ने दी श्रद्धांजलि
जनरल बिपिन रावत की मौत का अभी तक कोई भी आधकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मगर सेना के कुछ पूर्व अफसरों ने बिपिन रावत की मौत को लेकर ट्वीट करना शुरू कर दिया है। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग ने जनरल बिपिन रावत को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है।