अशाेक यादव, लखनऊ। कभी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के बेहद खास रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कांग्रेस में बढ़ रहा यह कद अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर है।
आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में यह पद दिया है। इसके साथ ही सतीश अजमानी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
राजनीतिक प्रेक्षकों का कहना है कि कांग्रेस ने बसपा प्रमुख मायावती के कभी दाहिना हाथ रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी को अहम पद देकर अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले मास्टरस्ट्रोक खेला है।
प्रदेश में बुंदेलखंड के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी बसपा से विधान परिषद सदस्य थे। बसपा से बाहर होने के बाद पार्टी ने उनकी सदस्यता भी समाप्त करा दी थी। कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश करना चाहती है।