लखनऊ। राजधानी में बीती रात एक बार फिर से खाकी शर्मसार हुई है। नशे में धुत विभूतिखंड थाने में तैनात दरोगा की दबंगई सामने है। यूपी 21, एसी 1375 गाड़ी नंबर से पुलिसकर्मी जा रहा था और एका एक अर्टिगा कार में उसने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद बुजुर्ग दंपति ने उसका विरोध किया, तो दबंग दरोगा ने उनकी पिटाई कर दी। बता दें कि टककर की आवाज सुनकर परिजनों ने बाहर निकल कर देखा, तो दरोगा बुजुर्ग दंपति से नोकझोंक की और उनपर पिस्टल तान दी। वहीं मौके पर पहुंची डायल 100 ने खाकी का साथ निभाया और पीड़ित परिवार को हसनगंज थाने में हवालात में कैद करवा दिया।मामला हसनगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर का है, जहां पर देर रात एक परिवार कि बाहर गाड़ी खड़ी हुई थी, जिस पर एक जोरदार टक्कर लगती है।
जिसकी आवाज सुनकर पूरा परिवार अपने मकान से बाहर आता है, जिसके बाद पता चलता है कि यूपी के यूपी 21, एसी 1375 पुलिस मोनोग्राम लगी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी है। जिसके बाद परिवार दरोगा से बातचीत करने का प्रयास करता है, लेकिन दरोगा की दबंगई बदस्तूर जारी रहती है।जिसके बाद परिवार से दरोगा की मारपीट चालू हो जाती है और इतने में दरोगा जी की इच्छा पूरी नहीं होती है, तो वह अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल कर परिवार के लोगों पर लगा देते हैं। लेकिन इस मामले पर बड़ा सवाल ये उठता है कि आए दिन लखनऊ पुलिस पर इस तरीके के तमाम संगीन आरोप लगते हैं, उसके बाद भी लखनऊ पुलिस के तमाम बड़े आला अधिकारी इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं, बल्कि घटना से पल्ला झाड़ते नजर आते हैं।