नई दिल्ली। अगर आप नवरात्रि के शुभ मुहूर्त पर स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो वीवो फोन्स पर हजारों की बचत हो सकती है। दरअसल, कंपनी नवरात्रि और दुर्गा पूजा के मौके पर Vivo X70 series, Vivo Y73, Vivo Y33s और Vivo V21 series पर भारी छूट प्रदान कर रही है। ये डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर सभी ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के लिए उपलब्ध हैं। ये फेस्टिव ऑफर 15 अक्टूबर 2021 तक वैध है।
फेस्टिव ऑफर के दौरान, वीवो कई शानदार डील्स ऑफर कर रहा है, जिसमें ग्राहक को बजाज फाइनेंस कार्ड का उपयोग करके सिर्फ 101 रुपये में वीवो स्मार्टफोन पाने का मौका दिया जा रहा है। कंपनी आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचडीबी फाइनेंस का उपयोग कर खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत कैशबैक भी दे रही है। कैशबैक ऑफर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी उपलब्ध है।
अन्य डील्स में नो-कॉस्ट ईएमआई, वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और Vivo Y73, Vivo Y33s और Vivo V21 सीरीज़ पर 10,000 रुपये के जियो बेनिफिट्स शामिल हैं। खरीदारों को Vivo X70 और V21 series पर 5,000 रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है।
कंपनी ने ZEISS तकनीक और स्नैपड्रैगन 888+ 5G प्रोसेसर के साथ Vivo X70 फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च की। तीनों में से, Vivo X70 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिप पर चलता है, जबकि Vivo X70 Pro Plus स्नैपड्रैगन 888+ द्वारा संचालित है। X70 Pro के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 46,990 रुपये और 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 52,990 रुपये है। Vivo X70 Pro Plus के 12GB+256GB वर्जन की कीमत 79,990 रुपये है।
जहां तक नवरात्रि डील की बात है तो कंपनी Vivo X70 Series के लिए चुनी गई स्कीम पर होम क्रेडिट जीरो प्रोसेसिंग फीस ऑफर कर रही है। सभी फाइनेंस पार्टनर्स के साथ 15,000 रुपये से अधिक के मॉडल पर जीरो डाउन पेमेंट उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर खरीदारों को कई अन्य लाभ भी मिलते हैं, जिसमें आईसीआईसीआई और एक्सिस डेबिट कार्ड पर फ्लैट 3,000 रुपये की छूट शामिल है।