पंजाब: इधर बॉर्डर पर तनाव है, उधर मंत्री नवजोत सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट करके पाक पीएम की प्रशंसा की। सिद्धू ने विंग कमांड अभिनंदन की रिहाई की एलान होने के बाद एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने इमरान खान की तारीफ करते हुए कहा अभिनंदन की रिहाई की घोषणा पर खुशी जताई। सिद्धू ने ट्वीट में लिखा है, हर नेक काम एक नया रास्ता बनाता है। आपकी पहल और सद्भाव एक अरब लोगों के लिए ‘खुशी का प्याला’ है और एक देश के लिए आनंद की वजह है। निकायमंत्री नवजोत सिद्धू ने एक संदेश जारी किया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल को देखते हुए उन्होंने लोगों को शांति का संदेश दिया है। सिद्धू ने लिखा है कि आप का भविष्य, आप के चयन पर निर्भर करता है। आज सीमा के दोनों तरफ के रणनीतिकार एक-दूसरे को आघात पहुंचाने की तैयारी में हैं। उन्हें लगता है कि ऐसे वे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं, लेकिन यह मृगतृष्णा जैसा है। दूसरों को हानि पहुंचाने की बात सोचना आसान है, लेकिन यह सोच हमें सुरक्षित नहीं रख सकती। मैं एक स्वतंत्रता सेनानी का बेटा हूं, जो अपने देश के साथ खड़ा है। मेरी सच्ची देशभक्ति की पहचान मेरा साहस है, जो इस डर के खिलाफ सीना ताने खड़ा है। वह डर जिसकी वजह से आज कई लोग चुप्पी साधे हुए हैं।
मैं अपने सिद्धांतों पर कायम हूं कि कुछ लोगों की गलती की वजह से पूरे समुदाय को दोषी ठहराना ठीक नहीं है। पीएम और विदेश मंत्री ने भी ऐसा ही कहा है। मैं अपने विश्वास पर कायम हूं कि कूटनीतिक दबाव द्वारा सीमा के भीतर या उस पार के आतंकी संगठनों की मौजूदगी और उनके अभ्यास को जड़ से खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। अभिनंदन की तरह भारत मां का कोई और बेटा अपनों से बिछड़ना नहीं चाहिए। हम सच्चे देशभक्त बनें और यह सवाल करें कि आखिर यह कैसा राष्ट्रवाद है, जो भारत को भारत के खिलाफ ही खड़ा कर रहा है।