जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर आपत्तिजनक बयान देकर नवजोत सिंह सिद्धू को कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा था। इस बयान के बाद सिद्धू को कपिल शर्मा शो से किनारा करना पड़ा था। अब इस शो को लेकर नई खबर आई है। खबरों की मानें तो शो के निर्माता सलमान खान सिद्धू को इस शो में वापस लेकर आना चाहते हैं। बता दें कि सलमान कभी भी नवजोत सिंह सिद्धू को हटाने के पक्ष में नहीं थे। सलमान बस इतना चाहते थे कि जब तक यह विवाद शांत नहीं हो जाता तब तक नवजोत सिंह सिद्धू इस शो से दूर रहे। एक अखबार में छपी खबर केॉ मुताबिक सिद्धू और चैनल के बीच का करार इस शो को लेकर रद्द नहीं किया गया है।
सलमान खान और सोनी टीवी इस विवाद के शांत होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह सिद्धू को वापिस इस शो पर लेकर आ सके। सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह इस शो का हिस्सा बनी हैं। शो में उनका काम कमेंट करना, ऑडियंस को चियर करना, फनी लाइन्स बोलना और शो में आने वाले सेलिब्रिटीज को खुश करना है। बता दें कि उन्हें सिर्फ 20 एपिसोड के लिए साइन किया गया है। बता दें कि शो से सिद्धू का जाना पहले ही तय था। दरअसल, मई 2019 में लोकसभा के चुनाव होने है और सिद्धू कांग्रेस के स्टार प्रचारक है। ऐसे में सिद्धू के लिए अगले 3 महीने शो की शूटिंग के लिए काफी मुश्किल था।