ब्रेकिंग:

नरसंहार के खिलाफ सरकार व प्रशासन को कोस रहे माले कार्यकर्ता गिरफ्तार

सोनभद्र। घोरावल के उभ्भा गांव में भूमि पर कब्जे को लेकर हुए नरसंहार के खिलाफ रॉबर्ट्सगंज नगर में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जुलूस निकाला। कचहरी में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। घंटों कोतवाली में बैठाए रहने के बाद शाम पांच बजे उन्हें बिना शर्त रिहा कर दिया गया। राबर्ट्सगंज स्थित भाकपा माले के जिला कार्यालय से सोमवार को दोपहर में जुलूस निकाला। रॉबर्ट्सगंज मेन चैक, विवेकानंद प्रेक्षागृह, महिला थाना होते हुए जुलूस सदर तहसील में दोपहर बाद दो बजे सभा के रूप में तब्दील हो गया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार आदिवासियों को मुआवजा तो दे रही लेकिन भूमि के विनियमितीकरण के मामले में चुप्पी साध ले रही है।

उभ्भा नरसंहार मामले में जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी लीपापोती कर रहे हैं। नरसंहार घटना के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की। इसके अलावा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी निलंबित किए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई। सदर तहसील परिसर में सभा के दौरान ही पुलिस ने सभी को घेर लिया और 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली लाया गया। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने आला अधिकारियों से वार्ता कर शाम पांच बजे बिना शर्त रिहा कर दिया। इस मौके पर श्रीराम चौधरी, ओमप्रकाश सिंह, शशिकांत कुशवाहा, शंकर कोल, बिगनराम, प्रभु सिंह, लालजी भारती, नोहर भारती, बाबूलाल भारती, लालती देवी, मुन्नी, रामवृक्ष कोल, मोहम्मद कलीम आदि मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com