वीवो ने क्रिसमस से पहले अपने स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स की शुरुआत की है. नया साल और क्रिसमस के मौके पर कंपनी अपने फ्लैगशिप मॉडल से लेकर बजट स्मार्टफोन तक पर ऑफर देगी. इन स्मार्टफोन में Vivo NEX, Vivo V11, V11 Pro, Y83 Pro और दूसरे मॉडल्स शामिल हैं. दिलचस्प ये है कि आप इन्हें 101 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि ये ऑफर सिर्फ ऑफलाइन चैनल्स के लिए है और इस ऑफर का नाम न्यू फोन न्यूईयर है. इस ऑफर की वैलिडिटी 41 दिन की है और यह 20 दिसंबर 2018 से लेकर 31 जनवरी 2019 तक चलेगा. यह ऑफर देश भर के सभी वीवो ऑथराइज्ड स्टोर्स के लिए है.
इस ऑफर के तहत कस्टमर्स 10,000 रुपये से ज्यादा का स्मार्टफोन 101 रुपये के तत्काल पेमेंट करके खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके बाद आपको 6 EMI देनी होगी. स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको KYC की जरूरत होगी. इसके लिए पैन कार्ड, वोटर आईडी या आधार कार्ड की जरूरत होगी. इसके बाद आप स्मार्टफोन चुन सकते हैं. कंपनी का सबसे महंगा फोन अभी NEX है जिसकी कीमत 45,000 रुपये है. इसे भी खरीदना है तो आपको 101 रुपये देने होंगे और KYC करवाना होगा.
स्कीम के तहत रिटेलर स्मार्टफोन की कीमत को 5 हिस्सों (EMI) में तब्दील कर देगा. इस ऑफर के अलावा कंपनी एचडीएफसी जीरो डाउन पेमेंट ऑफर भी दे रही है. इसके तहत क्रेडिट डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 5% का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा. कुल मिला कर ऑफर ये है कि आपको स्मार्टफोन की पूरी कीमत देनी ही होगी, अगर एडिशनल डिस्काउंट को छोड़ दें. लेकिन फायदा ये है कि आप किश्तों में पैसे देकर ले सकते हैं और शुरुआत में 101 रुपये ही देना होगा.
नया साल और क्रिसमस के मौके पर Vivo ने की स्मार्टफोन पर ऑफर की शुरुआत, जाने पूरा ऑफर
Loading...