ब्रेकिंग:

नदी में नाव पलटने से एक महिला की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग लापता

लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चननिया गांव के समीप किऊल नदी में एक नाव पलट गई। बुधवार सुबह घटी इस घटना में नाव सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग डूब गए हैं, जिसमें से एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि नाव पर 25 से अधिक लोग सवार थे। जिसमें अधिकांश महिला एवं बच्चे शामिल थे। जानकारी के अनुसार सुबह चनननिंया गांव के 25 से अधिक लोग नाव पर सवार होकर नदी के उस पार खेत जा रहे थे।

क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के चलते नाव डूब गई, जिसमें आधा दर्जन लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है। नदी किनारे प्रखंड और थाना स्तर के पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंच गए हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को ढूंढवाने की बात कही है। पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसा क्षमता से अधिक भार होने के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि नाव पर सवार लोग खेत जा रहे थे तभी नदी में नाव पलट गई और सभी हादसे का शिकार हो गए। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से उर्मिला नाम की महिला का शव नदी से निकाला गया है।

Loading...

Check Also

महाराष्ट्र में कांग्रेस से 1800 उम्मीदवारों ने विधानसभा टिकट के लिए ठोका दावा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : महाराष्ट्र में कांग्रेस इकाई को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com