लोहरदगा : पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त छापेमारी में भाकपा माओवादी के तीन समर्थक गिरफ्तार हुए हैं. सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के गुनी व हुंदी गांव से तीनों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों शख्स दस लाख के इनामी एरिया कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते के लिए हथियार-कारतूस और दैनिक जरूरत का समान सप्लाई करते थे. नक्सलियों के समर्थन में वे दोनों कई गतिविधियां चलाते थे. पुलिस ने तीनों के पास से एसएलआर और एके-47 प्रतिबंधित हथियार के 118 जिंदा कारतूस, नक्सली पोस्टर और बैनर भी बरामद किया है. पुलिस की ओर से जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार अपराधियों में अशोक भगत, पिता- विश्राम भगत और प्रताप भगत, पिता- जगन्नाथ भगत सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के गुनी व चपाल गांव निवासी हैं.
वहीं, शकील अंसारी, पिता-अमानत अंसारी सदर थाना क्षेत्र के जुरिया बड़का टोली निवासी है. नक्सल अभियान में किस्को थाना प्रभारी जगलाल मुंडा, सेरेंगदाग थाना प्रभारी रामरेखा सिंह, AG- 26 कमांडर प्रताप सुरीन, AG-06 कमांडर विभास तिर्की, CRPF के 158सी कमांडर मो खुर्शीद, CRPF के 158सी के कमांडर उदय कुमार,SAT-192 के कमांडर नेलशन मिंज,SAT-4 के कमांडर दिनेश उरांव सहित झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ, सैट व जिला पुलिस बल के सशस्त्र बल के जवान शामिल हैं. एसपी प्रियदर्शी आलोक ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.