ब्रेकिंग:

नकदी संकट में फंसी जेट एयरवेज की मुश्किलें बढ़ीं, फॉरेंसिक आडिट का आदेश

मुम्बई: वित्तीय संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जैट एयरवेज की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) ने जैट एयरवेज के बहीखातों के फॉरैंसिक ऑडिट (लेखा परीक्षा) का आदेश दिया है। अप्रैल 2014 से मार्च 2018 के बीच के बहीखातों की जांच-पड़ताल की जाएगी। बैंक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि एस.बी.आई. ने जैट एयरवेज को 8,000 करोड़ रुपए अधिक का कर्ज दे रखा है। बैंक ने जैट एयरवेज के बहीखातों के ऑडिट की जिम्मेदारी ई-वाई को दी है। वह लेखा परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर चुका है।

बैंक ने यह कदम ऐसे उठाया है कि जब नरेश गोयल प्रवर्तित जैट एयरवेज पूंजी जुटाने के लिए संभावित निवेशकों से बातचीत कर रही है। बैंक प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि बैंक की नीति है कि वह व्यक्तिगत खातों पर टिप्पणी नहीं करता है। वहीं, विमानन कंपनी और ई-वाई ने ई-मेल का जवाब नहीं दिया है। एस.बी.आई. ने जैट एयरवेज को 8,000 करोड़ रुपए अधिक का कर्ज दे रखा है। बैंक ने जैट एयरवेज के बहीखातों के ऑडिट की जिम्मेदारी ई-वाई को दी है। वह लेखा परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। बैंक ने यह कदम ऐसे उठाया है कि जब नरेश गोयल प्रवर्तित जैट एयरवेज पूंजी जुटाने के लिए संभावित निवेशकों से बातचीत कर रही है। बैंक प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि बैंक की नीति है कि वह व्यक्तिगत खातों पर टिप्पणी नहीं करता है। वहीं, विमानन कंपनी और ई-वाई ने ई-मेल का जवाब नहीं दिया है।

Loading...

Check Also

प्रयागराज में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्य महाकुंभ – 2025 प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com