लखनऊ। नए साल के जश्न के बीच रविवार देर रात को मथुरा जिला की किशोर बैरक से तीन किशोर बंदी भाग निकले। उनका एक साथी गिरकर घायल हो जाने के चलते पकड़ा गया। तीनों ही मथुरा और आगरा के रहने वाले हैं। घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप है। पुलिस तीनों कैदियों की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में जेल के चार अधिकारियों पर गाज गिरी है और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, फरार होने वाले कैदियों में कलुआ, राहुल और संजय शामिल हैं। तीनों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा चल रहा था। जेल सूत्रों के अनुसार, देर रात घना कोहरे होने के कारण दृश्यता इतनी कम थी कि 10 मीटर की दूरी तक दिखाई नहीं दे रहा था। इसका फायदा उठाकर बैरक-17 के तीनों कैदी फरार हो गए। जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार के मुताबिक, देर रात से ही तीनों कैदियों की तलाश की जा रही है।