ब्रेकिंग:

नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hyundai की Verna 2018 , जानिए क्या है इसकी कीमत

वाहन विशेष : अपनी शानदार कारों को लेकर दुनियाभर में जानी जाती कंपनी Hyundai ने अपनी Verna को 1.4-लीटर डीजल इंजन के साथ लांच कर दिया है। 1.4-लीटर डीजल इंजन कार के E और EX वेरियंट में मिलेगा। इनकी कीमत क्रमश: 9.29 लाख और 9.99 लाख रुपए है। इसके अलावा कंपनी ने वरना के 1.6-लीटर रेंज में भी दो नए वेरियंट पेश किए गए हैं। ये दोनों वेरियंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उतारे गए हैं। 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन को नए SX+ वेरियंट में लांच किया गया है। इसे वरना के EX और SX(O) ऑटोमैटिक वेरियंट के बीच में पेश किया गया है।90hp की पावर
Hyundai Verna का 1.4-लीटर डीजल इंजन 1,396cc का है, जो 90hp की पावर जनरेट करता है। यही इंजन आई20 हैचबैक में भी दिया गया है। वहीं 1.6-लीटर डीजल इंजन में नया SX(O) ऑटोमैटिक वेरियंट लांच किया गया है। वरना 1.6-लीटर पेट्रोल SX+ वेरियंट की कीमत 11.52 लाख और 1.6-लीटर डीजल SX(O) वेरियंट की कीमत 13.99 लाख रुपए रखी गई है।
नए फीचर
दमदार इंजन के अलावा कंपनी ने कार में कई नए फीचर्स को शामिल किया है जिसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी टेल लैम्प्स, 16-इंच अलॉय वील्ज, पावर फोल्डिंग विंग मिरर्स, 7-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, गियर नॉब और स्टीयिरंग वील्ज पर लेदर फिनिश, वायरलेस चार्जिंग और पुश बटन स्टार्ट शामिल हैं। इसमें अजस्टेबल रियर-सीट हेडरेस्ट, वेंटिलेटेड लेदर सीट्स और टेलेस्कोपिक स्टीयिरंग भी मौजूद है।

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com