ब्रेकिंग:

ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ 9 अगस्त को सपा का हल्ला बोल

कानपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में अध्यक्ष मुईन खां की अध्यक्षता में नवीन मार्केट पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन नगर महासचिव वरुण मिश्रा ने किया। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए नगर उपाध्यक्ष आशू खान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आगामी 9 अगस्तको क्रांति दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ शिक्षक पार्क में धरना देगी। आरोप लगाते हुए मिंटू यादव ने कहा किउत्तर प्रदेश में जंगलराज है महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है। अघोषित विद्युत कटौती से जनता परेशान है। किसान हाथ मत किया कर रहा है बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।

और महंगाई आसमान छू रही है। पूर्व नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बिजली तो दे नहीं पा रही है। और बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर रहे है पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतों में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। घरों का बजट बिगड़ चूका है। लेकिन सरकार का तो वह राग है मस्तराम मस्ती में आग लगी बस्ती में उनको जनता के दर्द से कोई मतलब नहीं है। वही नगर अध्यक्ष मुईन खां ने कहा किसमाजवादी पार्टी 9 अगस्त को पूरी ताकत के साथ शिक्षक पार्क में प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएगी। मुख्य रूप से उपस्थित मुईन खां, फजल महमूद, वरुण मिश्रा, मिंटू यादव, आशू खान, रतन गुप्ता, दीपा यादव, सिराज खान, जितेंद्र जायसवाल, संजय सिंह पटेल, नंद लाल जायसवाल, अनवर मंसूरी, एडवोकेट वरुण मेहता, के के मिश्रा, हाजी इकलाख अहमद बब्लू, आदि लोग मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com