ब्रेकिंग:

धोनी के बिना ही ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुुरुआत करेगी टीम इंडिया, इस बीच धोनी को लेकर कपिल देव ने कहा- उनको अब अपना टी-20 करियर खत्म मान लेना चाहिए

जालन्धर : टीम इंडिया भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बगैर टी-20 सीरीज से ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुुरुआत करेगी। धोनी को बीते महीने वेस्टइंडीज के साथ हुई टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना नहीं गया था। धोनी की जगह अब बीसीसीआई नए विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत पर भरोसा जता रही है। इसी बीच भारत को 1983 विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव ने कहा है कि धोनी को अब अपना टी-20 करियर खत्म मान लेना चाहिए। कपिल देव ने एक कार्यक्रम के दौरान धोनी पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अब फैंस को यह मान लेना चाहिए कि धोनी की उम्र हो चुकी है। वह 20 साल के लड़के की तरह तो खेल नहीं सकता। उन्होंने देश के लिए जो भी किया वह बहुत अच्छा है। लेकिन अगर हम अभी भी उनसे उम्मीद रखेंगे कि वह आगे भी शानदार क्रिकेट खेलते रहेंगे तो यह गलत होगा। बता दें कि धौनी ने अब तक 93 टी-20 मैच खेले है, इन मैचों में धौनी के बल्ले से 37.17 की औसत से 1487 रन बनाए हैं। कपिल देव ने इसके साथ ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि विराट एक स्पेशल खिलाड़ी है। जिन खिलाडिय़ों में टैलेंट होता है और वह उसके बाद लगातार मेहनत करते हैं तो वह सुपर ह्मूमन बन जाते हैं। कोहली आज अगर इस ऊंचाई पर मौजूद है तो इसके पीछे वजह उनका टैलेंट और मेहनत ही है।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com