राजस्थान : राजस्थान के नागौर जिले के मारोठ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह धुंध के कारण एक रोडवेज बस और जीप की आमने सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि सीकर से नावां की तरफ जा रही रोडवेज बस की महाराजपुरा गांव के बस स्टैंड के पास सामने से आ रही एक जीप से भिडंत हो गई। टक्कर के बाद जीप एक खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार नारायण राम जाट :65: और नंदाराम मेघवाल :16: की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हर्षना जाट :13: की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि जीप में चालक, बुजुर्ग और चार स्कूली छात्र भी सवार थे। हादसे में जीप चालक सहित दो अन्य छात्र भी घायल हो गये। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह ने बताया कि रोडवेज बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। घटना के बाद बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि जीप में चालक, बुजुर्ग और चार स्कूली छात्र भी सवार थे। हादसे में जीप चालक सहित दो अन्य छात्र भी घायल हो गये। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह ने बताया कि रोडवेज बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। घटना के बाद बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।