ब्रेकिंग:

धमकी भरा पत्र मिलने के बाद अलर्ट पर यूपी, इन स्थानों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

अशाेक यादव, लखनऊ। दीपावली पर्व के ठीक पहले पत्र के माध्यम से आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट का ऐलान कर दिया गया है। प्रदेश के सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व कमिश्नरेट मुख्यालयों को सतर्कता के साथ कड़ी निगरानी के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों के साथ भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से गहन चेकिंग की जा रही है।

बता दें कि सूबे में हाई अलर्ट उस वक्त जारी किया जब प्रदेश के हापुड़ व मुगलसराय जिले के रेलवे स्टेशन पर डाक के माध्यम से एक धमकी भरा पत्र आया। पत्र में आने वाले 26 नवंबर को उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों व महत्वपूर्ण स्थानों को बम उड़ने की धमकी दी गई है। साथ ही ये भी बता दें कि पत्र में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का नाम लिखा है।

इस मामले पर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि धमकी भरा पत्र साधारण डाक से आया है और जिसमें प्रदेश के हापुड़ रेलवे स्टेशन समेत लखनऊ, कानपुर, खुर्जा, अलीगढ़, गोरखपुर, मुरादाबाद, टूंडला जैसे कई बड़े स्टेशनों के साथ कुछ प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके अलावा पत्र में यह भी लिखा है कि 26 नवंबर को दिए गये सभी स्थानों पर एक के बाद एक करके धमाके किए जाएंगे। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Loading...

Check Also

उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी ने गठित की सात टीमें

नाहर सिंह यादव, कानपुर देहात : उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने तथा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com