दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता धनुष ने रविवार को कहा कि उनकी तमिल फिल्म ‘कर्णन’ अप्रैल में दुनिया भर में थियेटर में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन मारी सेल्वराज ने किया है और फिल्म को एक्शन-ड्रामा माना जा रहा है। धनुष ने ट्वीट करके फिल्म के बारे में घोषणा की और फिल्म का टीजर जारी किया।
उन्होंने फिल्म को रिलीज करने के अन्य मौजूद विकल्पों के स्थान पर इसे थिएटर में रिलीज करने के निर्णय के लिए निर्माता कलईप्पुली एस तानू का शु्क्रिया अदा किया।
अभिनेता ने ट्वीट किया, ”कर्णन अप्रैल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। उत्साह बढ़ाने वाली एक खबर, सही वक्त पर। तानू सर आपका शुक्रिया कि आपने अन्य विकल्प मौजूद होने के बावजूद थिएटर मालिकों, वितरकों और उन सबका ख्याल रखा जिनकी आजीविका फिल्मों और सिनेमाघरों से जुड़ी है।” उन्होंने लिखा,” मेरे प्रशंसकों की तरफ से आपका बहुत आभार क्योंकि यह उनके लिए बहुत मायने रखता है। आप सबको प्यार..।”