ब्रेकिंग:

धनतेरस और छोटी दिवाली के मौके पर बदरीनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, पूजा कर लिया आशीर्वाद

बदरीनाथ : उद्योगपति मुकेश अंबानी धनतेरस और छोटी दिवाली के मौके पर बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने 15 मिनट तक भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की भी पूजा कर आशीर्वाद लिया। मुकेश अंबानी अकेले ही हेलीकॉप्टर से सुबह पर बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे पूजा के लिए गए। बदरीनाथ में पूजा के बाद वे केदारनाथ धाम दर्शन के लिए रवाना हो गए। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्य्क्ष मोहन प्रसाद थपलियाल के अनुसार, मुकेश अंबानी ने दो करोड़ रुपये दान में दिए हैं। इसमें एक करोड़ बदरीनाथ व एक करोड़ केदारनाथ के लिए हैं। उन्होंने कहा कि अंबानी ने कर्नाटक में चंदन वाटिका के लिए जमीन खरीदने के लिए मुंबई बुलाया है। मुकेश अंबानी की भगवान बदरी विशाल में अगाध आस्था है। वे हर साल धाम आकर दर्शन करते हैं। बीते मई में भी वे यहां आए थे और गीता पाठ किया था। यही नहीं बदरी-केदारनाथ में चंदन और केसर के लिए दो करोड़ रुपए बीकेटीसी को भेंट दिए थे। वे हर साल चंदन के लिए रकम भेंट करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बदरी-केदार में चंदन की कमी न हो इसके लिए कर्नाटक में पांच बीघा जमीन पर बदरीश धीरुभाई अंबानी चंदन वाटिका स्थापित करने पर सहमति दी।

Loading...

Check Also

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 5,000 से अधिक शैक्षणिक पद ख़ाली : केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार (28 नवंबर) को राज्यसभा में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com