मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली ‘द एंड’ से वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस सीरीज का प्री-प्रोडक्शन काम भी मार्च/अप्रैल में चालू होगा। फिलहाल स्क्रिप्ट फाइनल की जा रही है।
बताया जा रहा है कि फिल्म की टीम ने स्क्रिप्ट पर काफी टाइम लिया है ,क्योंकि ये एक कॉम्पलैक्स सेट पर आधारित है जिसमें भविष्य के बारे में भी दिखाया जाएगा। सीरीज एक्शन से भरपूर थ्रिलर होने वाली है, इसमें अक्षय इंसानों को बचाने के लिए समय के साथ दौड़ लगाते नजर आएंगे।
कहा जा रहा है कि मेकर्स तीन निर्देशकों से बातचीत कर रहे हैं। इनमें से कोई न कोई इस वेब सीरीज को निर्देशित करेगा। निर्देशकों में अभिषेक शर्मा, सुपर्ण वर्मा हैं और अनुराग सिंह का नाम शामिल हैं।